महान हिंदू सम्राट की मौत की किस्से कहानियां जो आपने पढ़ी और सुनी, वो कितनी सच्ची है जानिए इस Video में
Jun 02, 2022, 20:13 PM IST
पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु कैसे हुई? यह एक ऐसा सवाल है,जिसका सही वजह अभी तक किसी को नहीं पता चल सका. कहते हैं कि राईन के युद्ध में पराजित के बाद पृथ्वीराज चौहान को मोहम्मद गोरी ने कैद कर लिया और उन्हें बंधक बनाकर अजमेर ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. ऐसे ही कई किवदंतीयां महान हिंदू सम्राट के मौत के लिए कही और पढ़ी जाती है. लेकिन सवाल ये है कि इनमें से सच कौन-सी कहानी है, ऐसे में हमने इन सभी प्रश्नों का उत्तर खोजने का प्रयास किया है.देखिए वीडियो...