Brahaspati Dev ke Upay:अगर आपकी कुंडली में है बृहस्पति खराब, तो जरूर करें ये उपाय, नहीं होगी धन की कमी
Apr 27, 2023, 11:22 AM IST
How to Please Devguru Brahaspati: बृहस्पति को देवगुरु कहा जाता है, जिस जातक पर इनकी कृपा रहती है, उसे धन और स्वास्थ्य के साथ सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है, लेकिन अगर आपकी कुंडली में किसी कारणवश गुरु की दशा खराब चल रही है तो ज्योतिषाचार्य कृष्ण माहेश्वरी बता रहे हैं कि कौन से उपाय करने से आपके सभी कष्ट दूर हो सकते हैं.