VIDEO: क्या होती है TRP?, कैसे पता चलता है कि कौन-सा चैनल कितना देखा जा रहा है?
Oct 09, 2020, 15:41 PM IST
मुबंई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के बड़े मीडिया नेटवर्क Republic TV पर ये गंभीर आरोप लगा दिया कि रिपब्लिक ने पैसे देकर अपनी टीआरपी बढ़ाई है. तो जानिए क्या होती है TRP? क्या दर्शकों से तय होती है या फिर मार्केटिंग का है सारा खेल?