GF सबा आज़ाद के साथ नजर आए Hrithik Roshan, पंजाबी कुड़ी लुक बेहद खूबसूरत लग रही हैं सबा , देखें वीडियो
Madhu Mantena Ira Reception: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के रिसेप्शन में अपनी प्रेमिका सबा आज़ाद (Saba Azad) के साथ नजर आए. पार्टी में ऋतिक ने सफेद शर्ट के साथ ब्लैक सूट पहना था. ब्लैक सूट में ऋतिक बेहद हैंडसम लग रहे थे. ऋतिक का यह लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. सबा गोल्डन वर्क वाले ब्लश पीच सिल्क सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. हाई हील्स के साथ उन्होंने बड़े ईयरिंग्स और मांग टीका भी पहना था. उन्होंने अपने बालों की चोटी भी सुनहरी परंदी से गुंथी हुई थी. पंजाबी कुड़ी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों कपल मुस्कुराते हुए एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं.