VIDEO: चित्रकूट में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मंदाकिनी में डुबकी लगाकर भक्तों ने लिया भगवान का आशीर्वाद
Chitrakoot Hariyali Amavasya: श्रावण मास की अमावस्या के अवसर पर चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. सुबह से ही मंदाकिनी के तट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. लोग रामघाट मंदाकिनी नदी में स्नान कर भगवान शिव को जल चढ़ा रहे हैं. और कामदगिरि की परिक्रमा कर रहे हैं. चित्रकूट में भगवान श्री कामद नाथ जी महाराज के दर्शन-पूजन और कामदगिरि पर्वत की 5 किलोमीटर की परिक्रमा करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चित्रकूट समेत यूपी और एमपी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.