चलती वैन में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे बच्चे, देखें Video
Shivpuri Video: शिवपुरी जिले के चांदपुर रोड पर एक बड़ा हादसा टल गया. यहां स्कूली बच्चों से भरी एक वैन में अचानक भीषण आग लग गई. वैन में से धुआं निकलता देख स्कूली बच्चे चिल्लाने लगे. जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी तुरंत रोकी और मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से सभी स्कूली बच्चों को वैन से बाहर निकाला. जिससे बड़ा हादसा टल गया. क्योंकि देखते ही देखते वैन में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज की थी चंद मिनटों में ही पूरी वैन जलकर खाक हो गई. स्कूली वैन में आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.