11 साल से बंद पड़ी जेल में मिली इंसानी खोपड़ी, मजदूरों के उड़े होश VIDEO
Aug 04, 2022, 19:39 PM IST
सीहोर जिले में एक बंद पड़ी पुरानी जेल के कैंपस में मानव कंकाल की खोपड़ी मिलने से सनसनी फैल गई. ये खोपड़ी तब सामने आई जब पुरानी जेल को तोड़ा जा रहा था. उसी समय अचानक मजदूरों के सामने ये मानव कंकाल की खोपड़ी सामने आई. बताया जा रहा है कि पुरानी जेल में जिला चिकित्सालय का डंप समान रखा रहता था जो काफी दिन से रखा हुआ था. जब पुरानी मजेल को तोड़ा जा रहा था तो वहां का सामान निकाला गया तभी यह मानव खोपड़ी पड़ी हुई दिखाई दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत खोपड़ी अपने हैंडओवर लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. देखिए VIDEO