Hungama In Tatapani: निरहुआ से नाराज लोगों ने तोड़ी कुर्सियां, तातापानी महोत्सव में भारी हंगामा
Hungama In Balrampur Tatapani Mahotsav: बलरामपुर के तातापानी में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के आखिरी दिन भोजपुरी कलाकार और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का कार्यक्रम था. निरहुआ देर से मंच पर पहुंचे और कार्यक्रम जल्द खत्म कर दिया. इससे नाराज दर्शकों ने हंगामा किया और कुर्सियां तोड़ दी. जब तक पुलिस-प्रशासन दर्शकों पर नियंत्रण कर पाती, तब तक नाराज भीड़ ने हंगामा कर कुर्सियां तोड़ दी थी.