भूखी गिलहरी को महिला ने दी आवाज, दौड़कर पहुंची पास और भरने लगी अपना पेट, देखें यह cute वीडियो
Mon, 19 Apr 2021-10:10 pm,
सोशल मीडिया पर एक गिलहरी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ दिख रहा है कि जैसे ही एक महिला, गिलहरी को बुलाती है तो वह दौड़कर उसके पास जाती है और अपना खाली पेट भरने लगती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और बेहद पसंद किया जा रहा है. आप भी देखिए.....