हैवान पति की क्रूरता! महिला को लातों से इतना मारा, बेहोश हो गई VIDEO
Jun 26, 2022, 13:42 PM IST
सागर के बण्डा थाना अंतर्गत शांति नगर मोहल्ले में पति ने पत्नी की बेहद क्रूरता पूर्वक पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया शांति नगर मेन रोड निवासरत प्रदीप जैन ने अपनी पत्नी प्रीति जैन की खेत में बोनी बखनी (फसल बोने) की बात को लेकर विवाद किया था. जिसके बाद मारपीट तक कर दी. विवाद इतना बढा की पत्नी को पति ने इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई और उसके सिर में गंभीर चोटे आ गई. बेटी के बीच बचाव करने पर मां की जान बच सकी. पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. VIDEO