पत्नी कर रही थी दिल ये पुकारे पर डांस, तभी पति ने....
Dec 12, 2022, 17:11 PM IST
Husband Wife dance: "मेरा दिल ये पुकारे आजा" बीते कुछ दिनों में ये गाना इतना वायरल हो गया है कि सब इसपर रील बनाते नज़र आ रहे हैं. ऐसे में अब एक पति-पत्नी की रील इस गाने पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में पत्नी डांस कर रही होती है और तभी पति बीच में अपना डांस करने लग जाता है. देखिए वीडियो.