MP Chunav 2023: मान भी जाइए `हुजूर`, डागा को मनाने पहुंचे ज्ञानचंदानी, Video में देखिए दिलचस्प नजारा
Huzur Assembly Seat: ये राजनीति क्या-क्या न कराए. ऐसा ही कुछ नजारा भोपाल जिले में हुजूर विधानसभा सीट पर देखने को मिला. यहां टिकट न मिलने पर कांग्रेस से बागी हुए पूर्व विधायक जितेंद्र डागा को मनाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी पहुंचे तो अलग ही नजारा देखने को मिला. नरेश ज्ञानचंदानी को डागा पांव छूते कैमरे में कैद दिया गया. अब ये वीडियो प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चाएं बटोर रहा है. आप भी देखें पूरा वीडियो-