Saif Ali Khan Spotted: बेटे इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट हुए सैफ अली खान, फैंस बोले क्या बात है
Apr 12, 2023, 08:59 AM IST
सैफ अली खान(Saif Ali Khan) अपने बच्चो के काफी अच्छी बॉन्डिंग रखते है। इसी बीच सैफ और इब्राहिम साथ में नजर आए जिसका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में इब्राहिम और सैफ लंच करने के बाद स्पॉट हुए. आप भी देखें सैफ और इब्राहिम क्यूट बॉन्डिंग इस वीडियो में.