वाह क्या कहने! बुजुर्ग शख्स ने पंजाबी में गाया `जिदा दिल टूट जाए` गाना, अपनी सुरीली आवाज से लूटी पूरी महफिल
May 31, 2023, 14:07 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स खेत के आस-पास अपनी खाट पर बैठा नजर आ रहा है.जिस दौरान वह एक बर्तन को म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की तरह इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में बुजुर्ग शख्स बर्तन पर ताल छेड़ते हुए बड़े ही सुर में पुराना पंजाबी गाना जिदा दिल टूट जाए गाते हुए दिखाई दे रहा है. जिसके गाने को सुन हर कोई उसे देखते रहने को मजबूर हो गया है.