Video: कमलनाथ ने दिया आइफा अवॉर्ड के लिए दिए 10 करोड़, शिवराज सरकार लेगी वापस
Oct 04, 2020, 00:10 AM IST
शिवराज सरकार एक बार फिर कमलनाथ को घेरने को तैयार है. इस बार कमलनाथ के आईफा आयोजन के लिए प्राइवेट कंपनी को दिया पैसा सरकार वापस लेने वाली है. सरकार विजक्राफ्ट कंपनी से पैसा वापस लेगी. आइफा अवॉर्ड की ब्रांडिंग के लिए एमपी टूरिस्म बोर्ड ने भी 10 करोड़ से ज्यादा की राशि दी थी. जिसे सरकार बोर्ड के जरिए वापस लेना चाहती है. देखिए पूरी रिपोर्ट...!