नेताजी गिरे धड़ाम! रस्सा कस्सी खेल के दौरान बीजेपी नेता गिरे जमीन पर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
May 31, 2023, 18:33 PM IST
Viral video: सोशल मीडिया पर नेताओं के जमीन पर गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि ग्वालियर में "बूथ विजय संकल्प अभियान" के तहत 16 मई को एक बैठक आयोजित की गई थी. जिसमे वार्ड 60 में झांसी रोड स्थित कोटे की सराय गांव में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आपस में रस्सा कस्सी का खेल खेला गया. खेल के दौरान दोनों ओर से जोर आजमाइश के दौरान रस्सा टूटा गया. कई बीजेपी नेता बुरी तरह से मैदान में एक के ऊपर गिर पड़े.