मोहम्मद शमी के गांव में दुआओं का दौर जारी, लग रहे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे Video
India vs Auastralia Final World cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव अमरोहा में दुआओं का दौर जारी है. गौरतलब है कि शमी का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि फाइनल में भी उनकी आंधी देखने को मिलेगी. देखिए video