Solar mission Update: भारत ने रचा एक और इतिहास, लग्रेंज प्वाइंट पर पहुंचा आदित्य-एल1
Solar mission Update: भारत ने आज एक और इतिहास रच दिया. भारत के आदित्य-एल1 सौर मिशन (Aditya-L1 solar mission) ने सूर्य के निकट अपनी अंतिम कक्षा (final orbit) में पहुंचा गया. आदित्य-एल1 मिशन सफलतापूर्वक लैग्रेंज प्वाइंट 1 (Lagrange Point 1) के आसपास अपनी निर्दिष्ट कक्षा (designated orbit) में पहुंच गया है, जो सूर्य और पृथ्वी के बीच एक अद्वितीय गुरुत्वाकर्षण संतुलन बिंदु (unique gravitational balance point) है.