India First Underwater Metro: अब पानी के अंदर दौड़ेगी मेट्रो, कोलकाता में दौड़ी भारत की पहली `अंडरवाटर` मेट्रो, जानिए खासियत
Apr 13, 2023, 20:02 PM IST
Kolkata Metro Details:कोलकाता मेट्रो ने बुधवार को इतिहास रचते हुए देश में पहली बार नदी के नीचे बनी सुरंग में मेट्रो ट्रेन को चलाया. मेट्रो के इस ट्रायल रन में केवल अधिकारी और इंजीनियर सवार थे, जिसे हुगली के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक चलाया गया. अधिकारी ने कहा कि कोलकाता और उसके उपनगरों के लोगों को आधुनिक परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम है. लेकिन सवाल ये आता है कि पानी के अंदर ही क्यों मेट्रो को चलाया गया बजाय इसके की इसे पूल के जरिए नदी के ऊपर से चलाया जा सके. इस वीडियो में जानिए आखिर मेट्रो को पानी के अंदर चलाने की जरूरत क्यों पड़ी.