भारत भविष्य की महाशक्ति है, भारत विश्वगुरु बनने जा रहा है- RSS chief मोहन भागवत
Apr 19, 2023, 08:37 AM IST
जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत ने कहा कि आज हम ही नहीं, पूरी दुनिया ये कह रही है कि भारत भविष्य की महाशक्ति है. भारत विश्वगुरु बनने जा रहा है और हमें वह लक्ष्य हासिल करना है. हम न किसी पर जीतेंगे और न किसी का धर्मान्तरण करेंगे। हमारी ताकत दूसरों को परेशान करने में नहीं, बल्कि कमजोरों की रक्षा करने में होगी.