दुनिया में 9वें नंबर पर `सोने की चिड़िया`, जानें कौन है गोल्ड के मामले में टॉप वन
Gold Reserves: सोने की चिड़िया कहा जाने वाला भारत सोना भंडारण के मामले में दुनिया में 10वें स्थान पर है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 8 हजार 133 टन गोल्ड के साथ अमेरिका इस मामले में पहले नबंर पर है. अमेरिका के बाद 3 हजार 355 टन सोने के साथ जर्मनी दूसरे और 2 हजार 452 टन गोल्ड के साथ इटली तीसरने नंबर पर है. इस मामले में भारत 797 टन गोल्ड के साथ 9वें नंबर पर है.