भारत का अनोखा नवग्रह मंदिर, जहां पड़ती है सूरज की पहली किरण, देखिए video
Jan 16, 2023, 11:22 AM IST
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में प्राचीन नवग्रह मंदिर (Navgrah mandir) काफी मायने में खास है. क्योंकि मकर संक्रांति के दिन इस मंदिर में सूर्य देव की प्रतिमा पर पहली किरण पड़ती है. देश में दूसरा ऐसा मंदिर है, जहां सूर्य की पहली किरण पड़ती है. इस मंदिर के चारों ओर नवग्रहों की प्राचीन मूर्तियां स्थापित है. ये ही वजह है कि श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते है. देखिए video