India vs New Zealand: टशन के साथ स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया, इंदौरियों ने कुछ ऐसे किया स्वागत
Jan 24, 2023, 13:44 PM IST
India vs New Zealand: आज इंदौर में होने जा रहे टीम इंडिया के मैच के लिए इंदौरी और टीम इंडिया के फैन्स काफी उत्साह में है. भारत के खिलाड़ी होल्कर स्टेडियम पहुंच चुके हैं. यहां टशन के सात आए अपने खिलाड़ियों को स्वागत इंदौरियों में बड़े ही उल्लास से किया. देखें वीडियो....