India vs Pakistan Live Match: एशिया कप में जब भिड़े भारत-पाक, जानिए कौन जीता सबसे ज्यादा बार?
India vs Pakistan Live match: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच श्रीलंका के कैंडी में चल रहा है. एशिया कप टूर्नामेंट में आज दोनों टीमें 14वीं बार आमने-सामने हैं. एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमें 13 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इनमें से सात मैचों में भारत विजयी रहा है, जबकि पांच मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा था. खास बात ये है कि एशिया कप में भारत का दबदबा है. एशिया कप के 12 सीजन में भारत ने छह बार खिताब जीता है, जबकि पाकिस्तान केवल दो बार ही खिताब जीत सका है. अब देखते हैं कि आज के मैच में जीत किसकी होती है.