छत्तीसगढ़ चुनाव में वायु सेना की मदद, नक्सल प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टर से जा रहे कर्मचारी
Bastar Lok Sabha Election: बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान कराने हेलीकॉप्टर से नक्सल इलाके में जाते मतदानकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में नक्सली इलाके में मतदान कराने जाने वाले मतदान कर्मियों का उत्साह देखते ही बनता है. 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. जिसके लिये बीजापुर ज़िले के अति नक्सल प्रभावित पोलिंग बूथों तक ईवीएम के साथ पोलिंग कर्मियों को पहुंचाया जा रहा है. अब तक कुल 48 अति संवेदनशील केंद्रों के लिए दलों को वायु सेना की हेलीकॉप्टर भेजा गया है. असमान से बीजापुर की झलक का यह वीडियो हेलीकॉप्टर में ही मौजूद किसी मतदानकर्मी ने ही बनाया है.