भारतीय-अमेरिकी राधा अयंगर बनीं उप रक्षा सचिव, अमेरिकी सीनेट ने की पुष्टि
Apr 19, 2023, 10:34 AM IST
भारतीय-अमेरिकी राधा अयंगर प्लंब को उप रक्षा सचिव के रूप नियुक्त किया है. इसकी पुष्टि अमेरिकी सीनेट ने की है. सीनेट ने आज राधा अयंगर प्लंब की रक्षा के उप अवर सचिव के लिए मतदान किया. वे 68-30 के वोट से जीतीं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भारतीय मूल की राधा अयंगर प्लंब (Radha Iyengar Plumb) को पेंटागन (Pentagon) में स्थित अमेरिकी सुरक्षा मुख्यालय (US Security Headquarters) में ‘डिफेंस फॉर ऐक्विजिशन एंड सस्टेनमेंट’ के उप अवर सचिव के पद के लिए नामित किया है.