कॉलेज फेयरवेल में लड़की के डांस से मच गया `बवंडर` अदाएं देख लड़कों ने किया जमकर शोर
Sep 22, 2022, 19:20 PM IST
सोशल मीडिया पर आपने स्कूल फेयरवेल और कॉलेज फेयरवेल के खूब सारे वायरल डांस वीडियो को देखा होगा. कुछ ऐसा ही एक लड़की का एक डांस वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक लड़की कॉलेज फेयरवेल में काफी शानदार डांस करती हुई नज़र आ रही है हर कोई लड़की के डांस की जमकर तारीफ कर रहा है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...