आव मछरी बनावत बानी गाने पर लड़की ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो मचा रहा धमाल
Sep 11, 2022, 12:51 PM IST
Viral Bhojpuri Dance Video: आज के समय में हर कोई इंटरटेंमेट करना चाहता है. इसके लिए ज्यादात्तर लोग भोजपुरी गाना सुनना और देखना पसंद कर रहे हैं. हरे सूट में देसी गर्ल के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देसी क्यूट गर्ल भोजपुरी गाने आव मछरी बनावत बानी खा ल रजउ गाने पर जबरजस्त ठुमका लगाती हुई नजर आ रही है. लड़की के डांस को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए भाभी के डांस का वायरल वीडियो...