बालकनी में लड़की ने किया `तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त` पर डांस, वायरल हो रहा Video
Jan 22, 2023, 12:30 PM IST
सोशल मीडिया पर एक देसी लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में लड़की बॉलीवुड गाने तु चीज बडी है मस्त मस्त पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. लड़की ने अपने डांस से सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इतना ही नहीं लड़की के चेहरे के फेस एक्सप्रेशन भी काफी कमाल के हैं. आप भी देखिए लड़की का यह जोरदार डांस वीडियो......