चुसता देवरा... गाने पर लड़की ने किया ऐसा डांस, इंटरनेट पर मचा धमाल
Sep 28, 2022, 16:59 PM IST
Cute Girl Dance: बॉलिवुड गानों की तरह ही सुपरहिट भोजपुरी गाना 'चुसता देवरा चुसता ओठवा के ललिया हमार देवरा चुसता' सोशल मीडिया पर छा गया है. इन दिनों पर इस गाने का एक रील वायरल हो रहा है. रील वीडियो में एक लड़की शानदार डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लड़की के डांस को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.