belly dance on bollywood song: सफ़ेद स्कर्ट में लड़की ने किया ऐसा बेली डांस, वीडियो देख आहें भर रहे लोग
Dec 28, 2022, 14:59 PM IST
सफ़ेद स्कर्ट में लड़की ने किया ऐसा बेली डांस, वीडियो देख आहें भर रहे लोगसोशल मीडिया पर डांस वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. जिनमें से कुछ वीडियो इतने कमाल के होते हैं जो लोगों को खूब पसंद आते हैं. अब इसी बीच एक लड़की का डांस वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें ये लड़की कमाल का बेली डांस करती हुई नज़र आ रही है. लड़की के बेली डांस के मूव्स इतने शानदार हैं की हर कोई सोशल मीडिया पर लड़की के बेली डांस की तारीफ कर रहा है.आपको बता दें ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @sonia_mishra_official ने शेयर किया है. आप भी देखिए वायरल डांस वीडियो...