लड़की ने लाल रंग के सूट में घुमाई गोल कमर, चंद मिंटों में वीडियो हुआ वायरल
Dec 02, 2022, 14:44 PM IST
सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में ये देसी हरियाणवी लड़की सूट में 'तूतक तूतक तूतिया' गाने पर जोरदार डांस कर रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स लड़की के डांस स्टेप्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखिए लड़की का ये बिंदास वायरल डांस वीडियो..