लड़की स्टेज पर कर रही थी डांस, तभी आ गया यह डॉगी फिर...
Jan 15, 2023, 18:33 PM IST
सोशल मीडिया पर एक लड़की का स्टेज डांस वीडियो वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में लड़की स्टेज पर 'बन ठन चली' गाने पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं लेकिन मजेदार बात डांस में यह है तभी एक डॉगी लड़की को डांस करता हुआ देख बीच में आ जाता है और लड़की को पकड़ने लगता है. लेकिन फिर भी लड़की अपना डांस करना नहीं छोड़ती, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.