इंडियन लड़की ने पटियाले सूट में लचकाई पतली कमर, बोली मेरी एड़ी रोज खुजाये !
Oct 09, 2022, 14:33 PM IST
सोशल मीडिया पर हम डांस के कई वायरल वीडियो को देखते हैं, लेकिन आजकल लोगों की डिमांड हरियाणवी गाने की तरफ ज्यादा देखने को मिल रहा है. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपको एक शानदार हरियाणवी डांस दिखाया जाए. देखिए इस वीडियो में यह लड़की हरियाणवी गाना 'मेरी एड़ी रोज खुजाए मुझे नजर लगी है' सूट पटियाला पर शानदार डांस कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.