पटियाला सूट में भाभी ने घुमाई गोल-गोल कमर, स्टेप्स देख बेहाल हुए लोग
Nov 22, 2022, 07:44 AM IST
सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में देसी भाभी नील रंग के सूट में काला चश्मा गाने पर जोरदार डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. हर कोई भाभी के डांस का दीवाना हुआ जा रहा है. आप भी देखिए वायरल वीडियो...