भाभी ने चूल्हे पर तले समोसे, जो तेनु धूप लगे आवे गाने पर बनाया मस्त Video
Oct 26, 2022, 20:11 PM IST
आज सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिसका इस्तेमाल आज हर कोई करता है. सोशल मीडिया के जरिए आजकल लोग अपना टैलेंट दुनिया के सामने उजागर करते हैं. अब ठीक है ऐसा ही है एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह भाभी चूल्हे पर समोसे तलते हुए नजर आ रही है. हर कोई भाभी के इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहा है. अभी देखी भाभी के बारे में वीडियो...