भाभी का दिल ले गया परदेसी, साड़ी में कमर देख फ़िदा हुई पब्लिक
Sep 27, 2022, 11:22 AM IST
डांस करने का कोई समय नहीं होता आपका जब मन चाहे आप तब डांस कर सकते हैं, आज हर कोई सोशल मीडिया पर मस्ती करता हुआ और डांस करता हुए नज़र आता है. अगर बात करे भाभियों के बारे में तो भाभियां अपने घर के कामों से फ्री होकर थोड़ा खुद के लिए समय निकालकर डांस करती हैं. जैसे ही आप ये वायरल वीडियो देख लो, इस वीडियो में भाभी बॉलीवुड सॉन्ग 'दिल ले गया परदेसी' पर साड़ी में शानदार डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. देखिए वायरल वीडियो