Jija Saali Video : स्टेज पर खड़े होकर साली ने शादी वाले दिन जीजू की कर दी बेइज्जती, वीडियो वायरल
Mar 21, 2023, 17:33 PM IST
एक लड़की और उसके जीजा के बीच के खट्टे-मीठे बंधन को दर्शाने वाला ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि रील लाइफ हो या रियल लाइफ, भारत में सालियों के साथ हमेशा हंसी-मजाक और प्यार किया जाता रहा है. साली की टांग खिंचाई करनी हो या फिर मजाक उड़ाना हो, इसमें जीजू हमेशा एक कदम आगे रहते हैं, लेकिन किसी भाई की तरह जीजू भी अपने सालियों की हिफाजत करने में सबसे आगे रहते हैं. आप भी देखें ये वीडियो