हांगकांग में भारतीय शख्स ने महिला के साथ की `गंदी हरकत`! शर्मनाक वीडियो देख भड़के लोग
dirty act viral video:हांगकांग की शर्मनाक घटना पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. एक भारतीय ने एक कोरियाई महिला के लाइव वीडियो स्ट्रीम के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की. बता दें कि महिला, अपने फॉलोअर्स के साथ लाइव कर रही थी, एक मेट्रो स्टेशन पर उस आदमी का सामना हुआ. उसने, उसे परेशान किया , और सहमति के बिना उसे चूमा. बता दें कि ये वीडियो वायरल हो रहा है...