क्या कतर में कैद Indian Navy के रिटायर्ड ऑफिसर अपने देश लौट पाएंगे, सरकार उठाए ठोस कदम?
Mar 31, 2023, 22:31 PM IST
ये 30 अगस्त 2022 की बात है जब भारतीय नौसेना के 8 रिटायर्ड ऑफिसर अपने घरों में सो रहे थे. तभी कतर के इंटेलिजेंस ऑफिसर वहां आए और उन्हें बिना आरोप बताए गिरफ्तार कर लिया गया. तब से भारतीय नौसेना के 8 रिटायर्ड ऑफिसर उनकी कैद में है. उन्हें अभी तक राहत नहीं मिली है. इन ऑफिसरों को कैद हुए सात महीने से भी अधिक हो गए हैं. लेकिन अभी तक इन्हें छुड़ाया नहीं जा सका है.