Burhanpur News: कांग्रेस को MP चुनाव के लिए इस मुस्लिम लीग ने दिया समर्थन! जानें इसका कारण?
MP Chunav 2023: बुरहानपुर में कांग्रेस का वोट बैंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, कुछ दिन पहले नाराज अल्पसंख्यक पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था और अब इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने भी कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है, जिसने बीजेपी, निर्दलीय और AIMIM की टेंशन बड़ा दी है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष जावेद खान ने कहा कि इंडिया गठबंधन में होने के नाते इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को समर्थन दिया है ताकि अल्पसंख्यक वोटों का बंटवारा न हो, इस कारण बुरहानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह का समर्थन किया है.