मोहल्ले में पूरे गाँव वालों के सामने नाची भाभी, घोड़ी पर बैठ देवर ने भी किया डांस
Oct 23, 2022, 18:44 PM IST
सोशल मीडिया पर गांव की भाभी का डांस वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये भाभी मोहल्ले में अपने देवर के घोड़ी चढ़ने की ख़ुशी में शानदार डांस करती हुई नज़र आ रही है. भाभी के डांस की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखिए ये डांस वीडियो...