लड़की ने दिखाए रितेश पांडे के गाने पर Cute Expression! इंटरनेट पर मचा धमाल
Ritesh Pandey Songs Reels: सोशल मीडिया पर आज भी लोग रितेश पांडे के सुपरहिट गाने 'पियवा से पहिले' पर वीडियो शूट करते हैं. अब एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक लड़की ने कमाल के एक्सप्रेशन दिए हैं. आपको बता दें कि यह वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.