करवाचौथ पर पति हो जाएगा लट्टू, अगर इस स्टाइल में पहनी साड़ी
Oct 12, 2022, 13:11 PM IST
साड़ी एक कैसा आउट्फिट है जो महिलाओं की खूबसूरती पर चार चांद लगा देता है. हम चाहे कैसे भी कपड़े पहन ले लेकिन जब साड़ी पहनते हैं उसमें एक अलग ही सादगी नजर आती है. ऐसे में आपको बता दें कि कल करवा चौथ और सुहागन महिलाएं अभी से अपने सोलह सिंगार की तैयारी में जुट गई हैं लेकिन कई महिलाएं जो है चिंतित हैं कि आखिर हम इस करवा चौथ पर कैसी साड़ी पहने कैसे, अपने आप को कैसे कैरी करें कि पिछली बार की तुलना में इस बार अलग दिखे. ऐसे हम आपको अपने इस खास वीडियो के जरिए बताते हैं कि आप इस करवा चौथ पर इन बॉलीवुड स्टार्स की तरह अपने लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं और काफी अलग दिखेंगी है. यह वीडियो आपकी काफी हेल्प करेगा. देखिए वीडियो...