India`s Got talent की काजल शाह किया गर्ल गेंग के साथ धांसू डांस, सोशल मीडिया पर देखकर लोग रह गए हैरान
May 07, 2023, 14:28 PM IST
सोशल मीडिया पर लड़कियों के ग्रुप का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है . जिसमे India's Got talent की काजल शाह डांस करते नजर आ रही है. डांस परफॉर्मेंस इतनी सॉलिड है कि सोशल मीडिया पर लोगों की निगाहें ही नहीं हट रही हैं. आप भी देखें ये वीडियो.