Indigo Flight: इंडिगो की फ्लाइट में हुई देरी, यात्री दौड़कर आया और पायलट को दे मारा मुक्का, VIDEO VIRAL
Indigo Flight: इंडिगो की एक फ्लाइट में सवार एक यात्री ने विमान के कैप्टन के साथ उस समय मारपीट की जब वह देरी के संबंध में घोषणा कर रहा था. मारपीट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि ये घटना किस फ्लाइट में हुई, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर X पर @capt_Ck पर शेयर किया है.