इंदिरा सागर डैम हुआ `तिरंगा`, एमपी का सबसे बड़ा है ये बांध
Aug 12, 2022, 13:14 PM IST
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान तिरंगे का खुमार हर जगह दिखाई दे रहा है. तिरंगे के रंग में रंगी ऐतिहासिक बिल्डिंग में अब देश के सबसे बड़े बांध का नाम भी शामिल हो गया है. खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर बना प्रदेश का सबसे बड़ा बांध इंदिरा सागर बांध गुरुवार को तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठा. नर्मदा घाटी में लगातार हो रही बारिश के कारण इस सीजन में गुरुवार सुबह दूसरी बार इंदिरा सागर बांध के गेट खोले गए. सुबह लोग बांध के गेट से निकलने वाले पानी का नजारा देख रहे थे और रात होते-होते यह नजारा तिरंगे रंग से सराबोर हो गया. रात में जैसे ही बांध के गेट के ऊपर लगी तिरंगे की रोशनी जली पूरा बांध तिरंगे के रंग से जगमगा उठा. रात में तिरंगे की छटा बिखेरते हुए इस बांध को जिसने भी देखा वह खुश हो गया.