NBDA की पाइप लाइन फूटी, 100 फीट उंचाई तक उठा फव्वारा, देखें Video
khargone: खरगोन जिले के कसरावद क्षेत्र के लोहारी में इंदिरा सागर परियोजना की पाइप लाइन फूट गई. जिससे यहां हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया वहीं पानी का फव्वारा करीब 100 फीट उंचाई तक उठ रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पाइप लाइन से निकला पानी खेतों में भी घुस गया जिससे किसानों को भी नुकसान हुआ है. क्योंकि किसान अभी बोवनी करते जा रहे हैं. लेकिन पानी घुसने बीज खराब होगा.