Indore News: इंदौर में युवक को इंस्टाग्राम पर रील बनाना पड़ा महंगा, गांजा लवर के नाम से बनाया था पेज
अभय पांडेय Sat, 06 Jan 2024-10:57 pm,
Indore News: इंदौर में पुलिस ने कुछ ही घंटों में दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होंने मादक पदार्थ को लेकर सोशल मीडिया पर रील्स बनाई थी. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया है कि सोशल मीडिया से ऐसे युवकों की जानकारी मिली थी जो कुछ वास्तविक बनाकर नशे का प्रचार कर रहे हैं, इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रजापत नगर निवासी सन्नी महाले और उदय नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जिसने रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और ज्यादा लाइक्स और फेम पाने के लिए वह ऐसी रील्स बनाता था और अपशब्दों का भी इस्तेमाल करता था. फिलहाल पुलिस दोनों युवकों के साथ-साथ रील में दिख रहे अन्य युवकों की तलाश में जुटी है. आने वाले समय में इस तरह से रील बनाने वाले युवाओं के बारे में जानकारी ली जाएगी ताकि सोशल मीडिया का दुरुपयोग होने की बजाय बेहतर संचार के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सके.