इंदौर ने फिर रचा इतिहास, एक महिला के ब्रेन डेथ के बाद चार लोगों को मिला जीवनदान
Jan 16, 2023, 19:44 PM IST
Indore Organ Donation: अंगदान के क्षेत्र में इंदौर ने नया इतिहास रचा है. सोमवार को अंगदान के लिए शहर में 47 वां ग्रीन कॉरिडोर बना. 52 वर्षीय विनीता खजांची की ब्रेन डेथ के बाद उनके परिवार द्वारा किए गए अंगदान से चार लोगों को नया जीवन मिला है. मध्य प्रदेश में यह पहला अवसर है जब किसी ब्रेन डेथ व्यक्ति के हाथ भी दान किए गए है. पूरी जानकारी के लिए देखिये वीडियो...